इस देश में हुई 99 टन सोने की खोज, कई देशों की GDP को भी दी मात

Ayushi
Published on:
Gold Rate Today

तुर्की में हाल ही में 99 टन सोने के बारे में पता चला है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 6 अरब डॉलर से भी ज्यादा है। इसने कई देशों की जीडीपी को भी मात दे दी है। आपको बता दे, इस सोने के टन की खोज एक शख्स द्वारा की गई है। जिसका नाम है फाहरेटिन पाईराज। फाहरेटिन पाईराज तुर्की के रहने वाले हैं। वह र्की के एग्रीकल्चर क्रेडिट कोऑपरेटिव्स के प्रमुख हैं। सूत्रों के हवाले कहा गया है कि दो साल के अंदर हम सोने की इस खान से कुछ हिस्सा निकालेंगे में सफल होंगे। इससे तुर्की की अर्थव्यवस्था को फायदा मिलने वाला है।

बता दे, सोने के उत्पादन को लेकर इस साल तुर्की ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, तुर्की में इस साल करीब 38 टन सोने का उत्पादन किया गया। जिसके बाद तुर्की के उर्जा मंत्री फेथ डॉनमेज़ ने ये लक्ष्य रखा था कि तुर्की को करीब 100 टन सोना उत्पादन करना है। लेकिन अभी इसका इतना बड़ा टन मिल गया है कि उसकी सारी उत्पादन का लक्ष्य और ज्यादा हो गया है। इस टन के पता चलने के बाद इसकी कीमत के बारे में पता लगाया गया।

जिसकी कीमत करीब 6 अरब डॉलर से भी ज्यादा बताई गई है। जो दूसरे देशों की जीडीपी से कई ज्यादा है। बता दे, मालदीव की जीडीपी 4.87 अरब डार है. बुरुंडी, बारबाडोस, गुयाना, मॉन्टेनेगरो, मॉरिशियाना की जीडीपी 6 अरब डॉलर से बहुत कम है। इसके अलावा दूसरी तरफ सीरिया से तुर्की आने वाले शरणार्थियों की मदद के लिए यूरोपीयन यूनियन 590 मिलियन डॉलर की मदद करने की प्लानिंग कर रहा है। इस प्रोग्राम को तुर्की के रेड क्रिसेंट मैनेज कर रहा है। यूनिसेफ और रेड क्रॉस भी इसमें पार्टनरशिप कर रहे हैं। इसके तहत ईयू करीब 18 लाख शरणार्थियों को पर्याप्त नकदी देगा और 7 लाख से ज्यादा बच्चों को शिक्षा देने का काम करेगा।