98 वर्षीय बुद्धा यादव ने जीती कोरोना से जंग

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : आत्मबल और विश्वास हो, तो जीत सुनिश्चित है। ऐसे ही आत्मबल और विश्वास के साथ उमरिया जिले की मानपुर तहसील के ग्राम पठारी निवासी 98 वर्षीय बुद्धा यादव ने अल्प समय में कोरोना को मात देकर अपनी जीजिविषा का उदाहरण दिया है। ग्राम पठारी के बुद्धा यादव 27 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित हुए थे।

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया। पूरे उपचार के दौरान उन्होंने अपना धैर्य नहीं खोया और आत्म-विश्वास के साथ उपचार करवाते रहे। उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति और जिला अस्पताल में मिले बेहतर उपचार से वे शीघ्र स्वस्थ हो गये।

कोरोना से जंग जीत कर अस्पताल से घर जाते वक्त बुद्धा यादव के चेहरे पर प्रसन्नता भी नजर आ रही थी। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सक और स्टॉफ के प्रति आभार भी माना, जिन्होंने उनकी देख-रेख और खान-पान की जिम्मेदारी परिवार के सदस्य के रूप में की।