मूँडला नायता बस टर्मिनल का 95% लगभग पूर्ण, अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा द्वारा किया गया सघन निरीक्षण

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर| प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा यातायात, नगर विकास एवं आमजन के लिए हितकारी परियोजनाओं को तीव्र गति से सुनियोजित तरीके से विकसित किया जा रहा है। शहर में प्रादेशिक स्तर के आवागमन को सुचारु ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से प्राधिकरण द्वारा एम.आर. 10 तथा मूँडला नायता में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) बनाए जा रहे। मूँडला नायता अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का कार्य अपने अंतिम चरण में होकर शीघ्र ही का जनता के उपयोग हेतु लोकार्पण प्रस्तावित होगा।

लगभग 15 करोड़ की लागत से निर्मित इस बस स्टैंड की क्षमता प्रतिदिन 650 बसों के संचालन की है। जहां से प्रतिदिन लगभग 30000 यात्री सफर कर सकेंगे। मल्टीपल टिकीट खिड़की, पूछताछ केंद्र, ड्राइवरों के लिए विश्राम कक्ष के साथ सभी मूलभूत सुविधाओं से युक्त इस बस स्टैंड से शीघ्र ही आमजन के उपयोग हेतु बसों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।

आपने निर्माणाधीन re2 के उस भाग का भी निरीक्षण किया जो इस बस टर्मिनस को नेमावर रोड से जोड़ता है आर यू टू के इस भाग का निर्माण भी लगभग 70% पूर्ण हो गया है निर्माण कार्य भी अगर शीघ्र पूर्ण हो जाता है तो आवागमन की दृष्टि से इस बस टर्मिनस पर बसों का आना और जाने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा आपने बताया कि,सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण एवं शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर बस टर्मिनल को शीघ्र संचालन सुनिश्चित कर दिया जावेगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आरपी अहिरवार व प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारीगण योजना के आर्किटेक्ट पीएमसी एवं निर्माण एजेंसी के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। जनसंपर्क अधिकारी