विधायक ट्रॉफी क्रिकेट में 23 गेंद पर बने 91 रन, दर्शकों को मिला IPL जैसा आनंद

Suruchi
Published on:

इंदौर । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित विधायक काफी क्रिकेट प्रतियोगिता में कल दर्शकों को आईपीएल के क्रिकेट मैच के जैसा आनंद मिला । इस स्पर्धा में एक बल्लेबाज के द्वारा मात्र 23 गेंद पर 91 रन बनाए गए । विधायक ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक भी पहुंच रहे हैं । इन दर्शकों को अच्छे क्रिकेट का आनंद मिल पा रहा है । दर्शको के द्वारा भी अच्छी बल्लेबाजी व अच्छी गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है ।

Read More : आज से इस राशि के युवाओं की बदल जाएगी तकदीर, सूर्यदेव की बरसेगी विशेष कृपा, बिजनेस में मिलेगा लाभ, आय में होगी बढ़ोतरी

इस स्पर्धा के संयोजक सागर शुक्ला ने बताया कि आज हुए मैच में नाईट हंटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 3 विकेट खोकर 143 रन बनाए । इसमें नाईट हंटर के बल्लेबाज गणेश ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 23 गेंद पर 91 रन बनाए । जवाब में जेएमडी क्लब मात्र 58 रन ही बना पाई । गणेश को शानदार प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ़ द मैच चुना गया । दूसरा मैच लायंस क्रिकेट क्लब व राधिका क्लब के बीच मे खेला गया । इस मैच में लायन्स क्लब ने 6 ओवरों में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बनाए ।

इनके ओपनर बल्लेबाज नीतेश गीते ने 80 रनो की शानदार पारी खेली । जबाब में राधिका क्लब ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन यह टीम 104 रन ही बना पाई । आज के मैच में प्रमुख रूप से दिलीप त्रिवेदी, सुनील गोधा, विजेंद्र चौहान, हिमांशु यादव, मुकेश गोयल, प्रदीप दुबे, पवन जैन, पीयूष बाजपेई, अनूप जैन, ब्रजभूषण शर्मा , मुन्ना ठाकुर, गुड्डू वर्मा, देवेंद्र चंदेलिया , शुभम लाहिया, संजय यादव , सुनील प्रजापत मौजूद थे ।

Read More : CBSE Board Result 2023: इंतजार हुआ खत्म, इस दिन आएगा सीबीएसई का रिजल्ट, ऐसे तुरंत करें चेक