हालही में अपने एलोपैथी पर दिए अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आए बाबा रामदेव ने आज रविवार को एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में अपने बयान को लेकर माफ़ी मांगने की बात की है, उन्होंने कहा है कि मैंने एलोपैथी पर दिया बयान वापस भी ले लिया है। साथ ही बाबा रामदेव ने भारतीय चिकित्सा संघ यानि कि IMA पर भी पलटवार किया है।
आज रविवार को हुए इस कार्यक्रम के दौरान योग और आयुर्वेद की अहमियत पर जवाब देते हुए कहा है कि ’98 प्रतिशत बीमारियों का इलाज आयुर्वेद से मुमकिन है और 90 प्रतिशत लोग योग और प्राणायम से ठीक हुए, रामदेव ने कहा कि आयुर्वेद में कई बीमारियों का पक्का इलाज है।’ इतना ही नहीं इसके साथ ही एक बार फिर उन्होंने एलोपैथ निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि ‘एलोपैथ में महंगी दवाओं का चक्रव्यूह, लोगों को लूटा जा रहा है’
दरअसल पिछले कुछ दिनों से कोरोना के इलाज में उपयोग होने वाली दवा को लेकर बाबा रामदेव ने एक वीडियो में सवाल खड़ा किया था जिसके बाद ये विवाद तबसे चल रहा है। और दवा को लेकर हुए इस विवाद पर बाबा रामदेव सवालों के घेरे में घिरे हुए है, और उनकी इस वीडियो के विरोध के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बाबा रामदेव से ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ बयान वापस लेने को कहा था। जिसके बाद 23 मई बाबा रामदेव ने अपना बयान वापस भी ले लिया।