इंदौर: इंटरटेन टेलीविजन मीडिया ग्रुप ने कल मेडिकल कॉलेज को 90 लाख के 15 वेंटीलेटर दिए हैं। इसके अलावा 50 बिस्तरों का आईसीयू भी बनाने के लिए तैयार हैं। ग्रुप के मनीष सिंघल ने अपने पिता रामबाबू सिंघल की याद में कल शाम को मेडिकल कॉलेज में मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, कमिश्नर पवन शर्मा , गोपाल माहेश्वरी,संजय दीक्षित की मौजूदगी में 15 वेंटीलेटर दिए।
जो अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में लगेंगे। इसके कारण कोरोना पीड़ित मरीजों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। सिंघल परिवार अपने पिता की याद में बड़े अस्पताल या पीसी सेठी अस्पताल में 50 बिस्तरों का आय सी यू बनाने के लिए तैयार हैं। अस्पताल प्रशासन जगह उपलब्ध करा दें, पूरा खर्चा सिंघल परिवार करेगा।