2000 बच्चो के 9 दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ, आधुनिक पद्धति से विद्वानों द्वारा दिया जा रहा है धर्म प्रशिक्षण

srashti
Published on:

धार्मिक व सामाजिक संस्कारो को आधुनिक पद्धति से श्रेष्ठ विद्वानों द्वारा बच्चो को संस्कारित करने हेतु यंग जैन स्टडी ग्रुप द्वारा आयोजित जैन संस्कार शिविर का आज शुभारम्भ हुआ। उक्त जानकारी देते हुए शिविर प्रमुख प्रकाश छाबड़ा, प्रवक्ता मनीष अजमेरा व अजय जैन मिंटा ने बताया कि शिविर में 2000 शिविरार्थी, बच्चे भाग ले रहे है। सन्मति स्कूल पर आयोजित शिविर का शुभारंभ अरिहंत केपिटल के अशोक किरण जैन, सुनील जैन, ध्वजा रोहण अविनाश सेठी, (इन्फो बीन्स) इंदिरा सिक्योरिटीज के डायरेक्टर विजित रामावत, संजय जैन (बड़नगर), ज्ञानेश राजू शाह ने ध्वजारोहण कर उद्घाटन किया ।

1 मई से 9 मई तक आयोजित होने वाले संस्कार शिविर में 8 वर्ष से 40 वर्ष तक कि आयु के विद्यार्थी भाग ले रहे है। शहर भर के विभिन्न क्षेत्रों से शिविरार्थीयो को 30 बसों व 78 सेंटरों से लाने व पुनः छोड़ने की व्यवस्था की गई है। प्रीतेश जैन, अजय जैन के संयोजन में की गई है।

कैलाश वेद व अखिलेश जैन ने बताया कि 30 विद्वानों द्वारा स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से सरल भाषा मे धार्मिक शिक्षा प्रदान की जा रही है। प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक आयोजित शिविर में प्रातः जिन पूजन विधि की शिक्षा प्रदान की गई। तत्पश्चात स्मार्ट क्लास में विभिन वर्ग लेवल के अनुसार विद्वानों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। रोचक प्रश्नों का आयोजन भी हुआ जिसमें बच्चो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुरस्कृत किया गया। शिविर का यह 9 वा वर्ष है। अनुशासन बद्ध लगने वाले शिविर के अवलोकन हेतु प्रतिदिन विभिन समाज श्रेष्ठी व संस्थाए, पदाधिकारी पहुचेंगे।