Budaun News : उत्तर प्रदेश के बदायूं में जामा मस्जिद और नीलकंठ महादेव मंदिर के विवाद मामले में आज (मंगलवार) को होने वाली सुनवाई टल गई है। जिला कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 10 दिसंबर को तय की है। आज मुस्लिम पक्ष की बहस होनी थी, लेकिन वह पूरी नहीं हो पाई, जिसके कारण कोर्ट ने यह फैसला लिया। कोर्ट को आज यह तय करना था कि क्या यह मामला सुनवाई योग्य है या नहीं।
हिंदू और मुस्लिम पक्ष के दावे
इस मामले में हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि बदायूं के शम्सी जामा मस्जिद पर पहले नीलकंठ महादेव मंदिर स्थित था, जिसे तोड़कर मस्जिद बनाई गई। वहीं, मुस्लिम पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि यहां कभी कोई मंदिर या मूर्ति नहीं थी। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि इस मस्जिद को सूफी संत बादशाह शमशुद्दीन अल्तमश ने बनवाया था, जब वह बदायूं आए थे। उनका कहना है कि इस मस्जिद का निर्माण केवल अल्लाह की इबादत के लिए किया गया था, और यहाँ मंदिर होने का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है।
मामले की सुनवाई के लिए विशेष अदालत का गठन
बदायूं के इस विवाद को लेकर स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया गया है ताकि इस मामले की जल्दी सुनवाई हो सके। 30 नवंबर को भी इस मामले में मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने अपना पक्ष रखा था और न्यायाधीश अमित कुमार ने मामले की अगली सुनवाई 3 दिसंबर को तय की थी, लेकिन अब यह सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।
ओवैसी का बयान
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि “AI” (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की शिक्षा देने के बजाय लोगों को “ASI” (आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) की खुदाई में व्यस्त किया जा रहा है। ओवैसी ने यह भी कहा कि बदायूं की जामा मस्जिद को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और इसका एक राजनीतिक रंग दिया जा रहा है।
संभल में मस्जिद-मंदिर विवाद
इसके अलावा, संभल जिले में भी एक similar विवाद चल रहा है। यहां हिंदू पक्ष का कहना है कि संभल की जामा मस्जिद एक मंदिर को तोड़कर बनाई गई है। इस मामले में जब कोर्ट के आदेश पर सर्वे करने के लिए टीम पहुंची, तो वहाँ हिंसा हो गई। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने फायरिंग भी की। इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई।