85 वर्षीय प्रकाश श्यामराव का अमलतास मेडिकल कॉलेज में देहदान का संकल्प पूरा हुआ

srashti
Published on:

दिनांक 02 मई गुरुवार को अमलतास मेडिकल कॉलेज देवास में देहदान करने का प्रेरणादायक निर्णय सम्पन हुआ | देहादानी श्री प्रकाश श्याम राव नवले जी की अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए उनके परिजन प्रतीक नवले जी और आकाश जी द्वारा पार्थिव देह अमलतास मेडिकल कॉलेज विभाग में दान की किया गया|

 

उसके पशचात डॉ. ए के पिठावा द्वारा सम्मान स्वरूप देहदान प्रमाण पत्र प्रदान कर आभार प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं बताया गया की चिकित्सा शिक्षा हेतु मानव शरीर की संरचना का ज्ञान अवश्यक है | शरीर दान भावी चिकित्सक बनाने में महत्वपूण योगदान है| मरणोपरांत किया गया नेत्र दान अंधत्व निवारण का आधार बनता है| यह जानकारी गजानंद चौहान जी द्वारा दी गई|

अमलतास मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया द्वारा दानदाता के परिवार की इस प्रेरक पहल हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया गया| एनाटॉमी विभाग हेड डॉ. प्रज्ञा कुलकर्णी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महावीर खंडेलवाल , एवं निदेशक डॉ. प्रशांत द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए प्रतिक नवले और उनके परिजनों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।