नवनिर्वाचित महापौर सहित 85 वार्ड के पार्षद लेंगे शपथ, 5 अगस्त को होगा शपथ ग्रहण समारोह

Share on:

इंदौर: आखिरकार नवनिर्वाचित महापौर सहित 85 वार्ड पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का शुभ मुहूर्त निकल ही गया। अब 5 अगस्त को शाम 5 बजे अभय प्रशाल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस आयोजन में शामिल नहीं होंगे। अभी इंदौर यात्रा के दौरान उन्होंने इस बात के स्पष्ट संकेत दे दिए थे कि वह इंदौर सहित कहीं पर भी महापौर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं।

Must Read- इंदौर: कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान हुआ प्रारंभ, 75 दिनों तक निःशुल्क लगेंगे टिके

अब नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित अन्य भाजपा नेता प्रयास कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री के शामिल न होने पर उनकी जगह प्रभारी, विभागीय या कम से कम दो मंत्री तो आयोजन में मौजूद रहें। 5 अगस्त को होने वाले इस समारोह में शपथ ग्रहण कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा करवाई जाएगी, उसके 3 दिन बाद 8 तारीख को पहला सम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसमें सभापति और अपील समिति का निर्वाचन होगा, जिसकी सूचना कलेक्टर द्वारा जारी कर दी गई है और फिर उसके 7 दिन के भीतर महापौर परिषद का गठन किया जाना जरूरी है।

नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का प्रथम सम्मेलन 8 अगस्त को होगा आयोजित

नगर निगम इंदौर नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस दौरान यह सम्मेलन ओरियन हॉल, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 8 अगस्त 2022 को सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा। इस दौरान इस सम्मेलन में नगर निगम अध्यक्ष तथा अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन भी आयोजित होगा।


नगर पालिका निगम इंदौर अध्यक्ष (स्पीकर), अपील समिति के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम 8 अगस्त 2022 को इस प्रकार रखा गया है।

  • अध्यक्ष (स्पीकर)/अपील समिति हेतु नाम निर्देशन पत्रों की प्रस्तुति – प्रातः 11:00 से 11:30 बजे तक
  •  नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा – प्रातः 11:30 से 11:45 तक
  •  नाम निर्देशन पत्र वापस लेने का समय – प्रातः 11:45 से 12:00 बजे तक
  •  उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन – दोपहर 12:00 बजे से 12:15 तक
  •  आवश्यक होने पर गुप्त मतदान के लिए मतपत्र, मतपेटी तैयार करना – दोपहर 12:15 से 12:30 तक
  •  गुप्त मतदान हेतु समय- दोपहर 12:30 से 1:00 बजे तक
  •  मतगणना एवं परिणाम की घोषणा – मतदान के उपरांत