काबूल से 85 भारतियों की हुई वापसी, IAF का C-130J ट्रांसपोर्ट व‍िमान ने पूरा किया रेस्क्यू

Pinal Patidar
Published on:

अफगानिस्तान में तालिबान की दहशत के बीच भारतीय वायुसेना वहां फंसे भारतीयों को निकालने के अभियान में लगातार जुटी हुई है। वहीं आपको बता दें कि काबुल में भारतीय नागरिकों को भारत सरकार के अधिकारी जमीन पर निकालने में मदद कर रहे हैं।

वहीं हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक, सूत्रों ने बताया है कि अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल से भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के C-130J परिवहन विमान ( C-130J transport aircraft) ने 85 से अधिक भारतीयों के साथ काबुल से उड़ान भरी हैं। वहीं आपको बता दें इसके बाद सी-130जे विमान ने ईंधन भरने के लिए ताजिकिस्तान में लैंड किया है। इसके जल्‍द ही व‍िमान ने वहां से भारत के ल‍िए उड़ान भर ली है।