इंदौर: इंदौर में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। शनिवार को शहर में 84 नए कोरोना के मरीज सामने आए है। देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार 1463 सैंपलों की जांच हुई। अब शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 5260 पर पहुंच चुकी है और मौतों का आंकड़ा 265 पर पहुंच गया है। शहर में अब तक 1 लाख 2 हजार 165 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
— Advertisement —