धुंध की वजह से यमुना एक्सप्रेसवे पर आपस में टकराई 8 गाडियां, दो की मौत

Share on:

हाथरस : हर साल की तरह इस साल फिर यमुना एक्सप्रेस वे से जुडी हादसे की खबर ठंड में जमने वाले कोहरे के आते ही आना शुरू हो चुकी है। जी हां, आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में घने धुंध की वजह से यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जिसमे धुंध की वजह से एक के बाद एक आठ गाडियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सात से आठ गाड़ियां आपस में टकराई हैं। फिलहाल रास्ते को साफ़ किया जा रहा है। गौरतलब है कि हर साल धुंध की वजह से ऐसे हादसे होते हैं। पिछले साल कोहरे की वजह से एक साथ 24 गाड़ियां आपस में टकरा गई थीं।