7th pay commission : प्रदेश की सभी बिजली कम्पनियों में काम का रहे रेगुलर अधिकारियों एवं श्रमिकों को सातवें वेतनमान में 4 फीसदी DA मिलेगा। वहीं जारी आदेश के मुताबिक सातवें वेतनमान में कर्मियों को मौजूदा समय में बैसिक सैलरी पर एक जनवरी 2023 से 4 फीसदी महंगाई भत्ते का भुगतान गतिशील होगा। उन्हें कुल 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा।
गौरतलब है कि बिजली कंपनी द्वारा रेगुलर कर्मियों को एक जनवरी 2023 से सातवें पे स्केल में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए टोटल 38 प्रतिशत की रेट से DA दिया जा रहा था, जिसमें एक जनवरी 2023 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए अब कुल 42 फीसदी की रेट से महंगाई भत्ते का देय कंपनी के रेगुलर श्रमिकों को किया जाएगा।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 जून 2023 को सीहोर के भेंरूदा में गठित एक मीटिंग में राज्य के कर्मचारियों का DA केंद्र सरकार के समान देने का आश्वासन दिया था। इसी केस में मुख्यमंत्री ने 14 जुलाई को फैसला लेते हुए महंगाई भत्ता को 42% कर दिया। महंगाई भत्ता जनवरी 2023 के वेतन से गतिशील होगा।
अकाउंट में आएगी कितनी रकम
जनवरी 2023 से माह जून 2023 तक का एरियर 3 बराबर किश्तों में दिया जाएगा। छठवां पे स्केल प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के मुद्दे में भी महंगाई भत्ता में समान रूप से बढ़ोतरी की जाएगी। साल 2014 में 30 साल की सर्विस पूरी करने वाले कर्मचारियों को तृतीय समयमान पगार पहले से ही दिया जा रहा है। अब सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान पे स्केल प्रदान करने का भी अहम फैसला लिया है। ऐसे सरकारी श्रमिक जिन्होंने 1 जुलाई 2023 अथवा उसके बाद 35 वर्षीय सर्विस पूर्ण कर ली है, उन्हें चतुर्थ समय मान पगार दी जाएगा।
कितने कर्मचारियों को होगा इसका लाभ
सरकार के इस महत्वपूर्ण फैसले से मध्य प्रदेश के लगभग साढ़े 7 लाख से ज्यादा शासकीय कर्मचारियों को इसका अधिक लाभ होगा। प्रदेश में रेगुलर कर्मचारियों की तादाद लगभग 6 लाख 40 हजार है। वहीं, तक़रीबन 1 लाख 10 हजार दैनिक पगार प्राप्त करने वाले कर्मचारी हैं। इस तरह कुल 7 लाख 50 हजार कर्मचारियों को बढ़े हुए DA का गिफ्ट मिला है।