सातवां वेतन आयोग: कर्मचारियों को रक्षाबंधन से पहले मिला तोहफा, महंगाई भत्ते में हुई 5% की बढ़ोतरी

Share on:

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारी लंबे समय से डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे थे. अभी इंतजार खत्म हो गया है और महंगाई भत्ते में 5% की बढ़ोतरी कर दी गई है. त्रिपुरा के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. सरकार ने सभी के लिए एक बड़ा फैसला लिया है.

रक्षाबंधन का त्यौहार आने से पहले त्रिपुरा की सरकार ने कर्मचारियों को एक तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री माणिक साहा की ओर से राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5% बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया गया है. खबर सामने आने के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

Must Read- अवैध निकला बलराज होटल का निर्माण, बीते दिन ही पुलिस ने की थी सील करने की कार्रवाई

केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी अपने सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर रही हैं. इसी कड़ी में त्रिपुरा सरकार ने भी कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए महंगाई भत्ते में 5% की बढ़ोतरी कर दी है. खास बात यह है कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई से लागू किया जाएगा जिसका मतलब है कि कर्मचारियों को जुलाई और अगस्त महीने का एरियर भी मिलने वाला है.

केंद्र सरकार भी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी है जिसके बाद अब महंगाई भत्ता 34 से बढ़कर 38% हो गया है. AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के हिसाब से ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है. कुछ समय से इंडेक्स लगातार उछाल पर है जिसे देखते हुए अब 4 फ़ीसदी बढ़ोतरी महंगाई भत्ते में कर दी गई है.