7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, मोदी सरकार ने DA में की 3% की बढ़ोतरी

Suruchi
Published on:
PM Narendra Modi visit Kasganj

आज यानी बुधवार (30 अप्रैल) को केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. जानकारी के अनुसार, महंगाई भत्ते में करीब 3 फीसदी तक इजाफा किया गया है.

यह भी पढ़े – Ashwagandha Benefits : महिलाओं की इन समस्याओं को दूर करता है अश्वगंधा, जानें गजब के फायदे

केंद्रीय मंत्रिमंडल की अहम बैठक में इस बात का फैसा लिया गया है. महंगाई भत्ते में बढ़त का लाभ केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जनवरी 2022 से मिलेगा। वहीं, सरकार ने अब कर्मचारियों और पेंशनर्स को करीब 34 फीसदी तक महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार, इससे पहले सरकार ने यह 31 फीसदी तक बढ़ाया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सरकार के इस अहम फैसले से करीब एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को बड़ा लाभ मिलने वाला है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या 50 लाख से ज्यादा है, वहीं, करीब 65 लाख पहले ही पेंशन ले रहे हैं.

यह भी पढ़े – कुछ इस तरह का होगा Vivo का पहला Foldable Smartphone, कंपनी ने जारी किया टीज़र

सैलरी पर कैलकुलेशन –

कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 18,000 रुपए
नया महंगाई भत्ता (34%) – 6120 रुपए/माह
अब तक महंगाई भत्ता (31%) – 5580 रुपए/माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – ₹6120- 5580 = 540 रुपए/माह
सालाना सैलरी में इजाफा – ₹540X12= 6,480 रुपए
कुल महंगाई भत्ता (DA) – ₹6120X12= 73,440 रुपए

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन –

कर्मचारी की बेसिक सैलरी – 56900 रुपए
नया महंगाई भत्ता (34%) – 19346 रुपए/माह
अबतक महंगाई भत्ता (31%) – 17639 रुपए/माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा – ₹19346-17639= 1,707 रुपए/माह
सालाना सैलरी में इजाफा – ₹1,707 X12= 20,484 रुपए
कुल महंगाई भत्ता (DA) – ₹19346X12= 232,152 रुपए