7th Pay Commission: प्रदेश के कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, DA में होगी 7 से 8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी, खाते में आएंगे इतने रुपए

Suruchi
Published on:

मध्यप्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बताया जा रहा है राज्य सरकार अगले महीने फरवरी में आगामी वोट और अकाउंट (लेखा अनुदान) में लाखों कर्मचारियों को 7 से 8 फीसदी DA में बढ़ोतरी के लिए वित्तीय प्रावधान करने जा रही है। दरअसल मार्च 2025 में कर्मचारियों के DA में 14 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। जिसके बाद ये 56 प्रतिशत तक हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें वित्तीय वर्ष 2024-25 में 6 हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया जा रहा है। प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को अभी फिलहाल 42% DA मिल रहा है, जो की केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले 46 प्रतिशत से 4 फीसदी से कम है। हालांकि वित्त विभाग ने भुगतान के लिए प्रस्ताव तैयार कर सीएम सचिवालय को भेज दिया है, जिसे अभी मंजूरी मिलनी बाकी है।

इस बीच केंद्र कर्मचारियों को 1 जनवरी से DA एक बार फिर से मूल्य सूचकांक के अनुसार 4% बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। बता दें केंद्र सरकार 4% डीए की घोषणा जल्द ही करेगी। ताकि लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों को भुगतान हो जाए। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से 30 नवंबर के बीच हुई आय के आधार पर फरवरी में लाए जाने वाले लेखा अनुदान का अनुमान तैयार कर लिया है। इसके अनुसार लाखों कर्मचारियों को 1 अप्रैल से जुलाई तक की अवधि के लिए व्यय दिया जाएगा।