इंदौर। कोरोना महामारी का प्रकोप शहर और प्रदेश में बढ़ता जा रहा है। अकेले इंदौर में हर रोज सैकड़ों की संख्या में मरीज बढ़ रहे हैं। शासन, प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं की कोशिश है कि नए मरीजों की संख्या नहीं बढ़ सके, वहीं अस्पतालों की कोशिश है कि पॉजिटिव हो चुके मरीजों की जान बचाई जा सके। इंडेक्स अस्पताल मरीजों को ठीक करने में अच्छी सफलता हासिल कर रहा है। मंगलवार, 13 अक्टूबर को इंडेक्स अस्पताल से 27 मरीजों को छुट्टी दी गई। सभी मरीजों की सेहत में सुधार होने के बाद फाइनल चैकअप किया गया और उन्हें घर भेजा गया।
सावधानियों का अनुसरण करने की हिदायत
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यहां आने वाले मरीजों को इलाज तो मिला ही लेकिन साथ ही जीवन को सावधानी और जागरुकता से जीने का तरीका भी सिखाया। अस्पताल के डॉक्टर से लेकर अन्य कर्मचारियों तक ने कोरोना से बचने और अस्पताल से छुट्टी होने के बाद सावधानियां अपनाने के लिए कहा। मरीजों ने कहा कि यह उनकी नई जिंदगी है। अस्पताल के स्टाफ की मेहनत से ही हम लोगों को नई जिंदगी मिली है। डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों ने अपने सुख- दुख भूल कर मरीजों की सेवा की। जिसकी वजह से उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ और वे ठीक हो पाए। मरीजों को घर भेजते समय स्टाफ सदस्यों ने बताया कि लगातार मास्क पहनकर रखें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और हाथ धोते रहें। बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।
हर स्तर पर कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एडिशनल डायरेक्टर आरसी यादव ने बताया कि मरीजों के स्वस्थ होकर लौटने में अस्पताल के हर कर्मचारी का महत्वपूर्ण योगदान है। सभी अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाते हैं, तभी यह संभव हो पाता है। इस टीम में नोडल अधिकारी डॉ. सुधीर मौर्या, एसोसिएट मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अजय सिंह ठाकुर ,कोऑर्डिनेटर डॉ दीप्ति सिंह हाडा, को कॉर्डिनेटर डॉ धीरज शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी नितिन कोथवाल एवं डॉ.हिमांशु सिंह, डॉक्टर्स, रजत चौहान और उनके सुपरविज़न में काम कर रहे साथी शामिल है।
सुविधाओं पर जोर, मदद की पूरी कोशिश
इंडेक्स अस्पताल, मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर के चैयरमेन श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने कहा हमारा प्रयास रहता है कि इंडेक्स अस्पताल में आने वाले हर मरीज़ को हम अच्छी से अच्छी सुविधाएं दे पाए जिससे उसे बीमारी से निपटने में सहायता मिल सके।
इंडेक्स अस्पताल, मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर के वाइस चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया ने बताया इंडेक्स अस्पताल में सभी जरूरी व्यवस्थाए उपलब्ध हैं, जो मरीज़ों को इस गंभीर बीमारी का सामना करने में सक्षम बनाती है। साथ ही इंडेक्स अस्पताल प्रबंधन के अथक प्रयासों का ही यह परिणाम है जिस वजह से मरीज़ लगातार स्वस्थ हो कर अपने घर लौट रहे है।