Republic Day LIVE : इस बार खास होगी परेड, महिला सांस्कृतिक कलाकार करेंगी आगाज ,कुछ ही समय में ‘कर्तव्य पथ’ पर पहुंचेंगे PM मोदी

Suruchi
Published on:

देश आज 75वां गंणतंत्र दिवस मनाने जा रहा हैं । प्रधानमंत्री गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएम मोदी दिल्ली स्थित वॉर मेमोरियल पहुंचे हैं। वहां उन्होंने सेना के तीनों प्रमुखों और सीडीएस से मुलाकात की। इसके बाद पीएम मोदी ने वॉर मेमोरियल पर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इससे पहले गंणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि फ्रांस के रा पति इमैनुअन मैक्रों नें देश को बधाई दी । बता दें मैक्रां गुरुवार को ही भारत पहुंच गए थे। शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में भारतीयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी, भारतीय लोगों गणतंत्र दिवस की बधाई। आपके साथ खुश और गौरवान्वित हूं। चलिए उत्सव मनाते हैं।

अपको बता दें कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड इस बार खास होगी। अभी तक हमेशा परेड की शुरुआत सैन्य बैंड के साथ होती आई है, लेकिन इस बार देशभर की 100 महिला सांस्कृतिक कलाकार पारंपरिक वाद्यों के साथ परेड का आगाज करेंगी।