घुटनों से गला दबाकर जार्ज फ्लॉयर्ड की हत्या करने वाले पुलिसकर्मी को 75 साल की सजा

Share on:

अमेरिका में पुलिसकर्मी द्वारा घुटनों से गला दबाकर अश्वेत नागरिक जार्ज फ्लॉयर्ड की हत्या के मामले में आरोपी पुलिसकर्मी को कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है.

वॉशिंगटन की हेनेपिन काउंटी कोर्ट की जूरी ने 10 घंटे की लंबी चर्चा के बाद आरोपी पुलिसकर्मी डेरेक चाउविन को सभी तीन मामलों में दोषी पाया, जूरी ने डेरेक चाउविन को सरे दर्जे की गैर-इरादतन हत्या, तीसरे दर्जे की हत्या और दूसरे दर्जे की निर्मम हत्या का दोषी माना है, जिसके बाद उसे 75 साल जेल की सजा दी गई है.

दरअसल जार्ज फ्लॉयर्ड जालसाजी के मामले में संदिग्ध था. पुलिसकर्मी ने उसे कार से बाहर निकलने का आदेश दिया था, फ्लॉयर्ड के बाहर निकलने के बाद जार्ज फ्लॉयर्ड  ने पुलिस अधिकारियों के साथ धक्कामुक्की की जिसके जवाब में अधिकारियों ने उसे हथकड़ी लगाकर जमीन पर गिरा दिया, इस दौरान एक पुलिस अधिकारी ने उसकी गर्दन पर अपना घुटना रख दिया जिससे उसकी मौत हो गई.