दुनिया भर में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। भारत में भी, बुजुर्ग लोग अक्सर इन जालसाजों का शिकार बन जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही चौंकाने वाले मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अमेरिका में 75 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति को 6 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया गया।
बता दें कि, बुजुर्ग अमेरिकी मिडवेस्ट का रहने वाला है। जालसाजों ने पिग बुचरिंग नामक एक ऑनलाइन स्कैम का इस्तेमाल किया। सबकुछ शुरू हुआ लिंक्डइन पर, जहां इस बुजुर्ग की मुलाकात चीन की एक युवा महिला से हुई। यह महिला वायोलिन चेन नाम की थी और खुद को सैन फ्रांसिस्को में रहने वाली एक अमीर सोने की कारोबारी बताती थी।
प्यार का जाल और फिर ठगी
धीरे-धीरे दोनों की बातें बढ़ने लगीं और वायोलिन चेन ने इस बुजुर्ग को अपने प्यार में फंसा लिया। इसके बाद, उसने बिजनेस में मदद के लिए पैसे मांगने लगी। अपनी प्यारी की मदद करने के लिए, इस बुजुर्ग ने 6 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रकम वायोलिन चेन को भेज दी। जैसे ही बुजुर्ग ने पैसे भेजे, वायोलिन चेन गायब हो गई। संपर्क टूट गया और बुजुर्ग को एहसास हुआ कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया है।