प्री स्लॉट बुकिंग के आधार पर 22 जुलाई को 125 सेंटर पर होगा वैक्सीनेशन

Share on:

 इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर जिले में दिनांक 22 जूलाई 2021 गुरुवार को कोविशिल्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा कोवैक्सीन के दूसरे डोज प्री-स्लॉट बुकिंग के आधार पर ही पात्र व्यक्ति को लगाए जाएंगे नगरीय क्षेत्र में लगभग 125 सेशन साइट पर वैक्सीनेशन होगा !

आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि प्री स्लॉट बुकिंग पर ही वैक्सीनेशन किया जाएगा, इसे हेतू नागरिकगण आज (20जुलाई ) शाम 6:00 बजे से ही ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं एवं स्लॉट बुकिंग के दौरान आवंटित स्थान एवं समय पर सेंटर पर पहुंच कर वैक्सीनेशन लगवाएं। ऑनलाइन प्री स्लॉट बुकिंग कराने वाले नागरिकों द्वारा वैक्सीनेशन नहीं कराने पर सेंटर पर शेष रही वैक्सीन का आकलन करने के पश्चात शाम 4:00 बजे उल्लेखित सेंटरों पर उपस्थित नागरिकों को टोकन के माध्यम से सेंटर पर ही पंजीयन कर वैक्सीन लगाई जाएगी।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि प्री स्लॉट बुकिंग करा कर वैक्सीनेशन लगाना के लिए दिए गए समय और स्थान पर ही जाकर वैक्सीनेशन के कार्य में सहयोग करें। उक्त 125 सेंटर के अतिरिक्त शेष सभी अन्य वैक्सीन सेंटर दिनांक 22 जुलाई को बंद रहेंगे !