जोहान्सबर्ग में बिल्डिंग में आग लगने से 73 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम !

Share on:

जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका: साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर में एक 5 मंजिल की इमारत में आग लगने से अब तक 73 लोगों की जान चली गई है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में एक बच्चा भी शामिल है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, आग के प्रकोप से 43 लोग घायल हो चुके हैं, जिससे मौतों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सुरक्षाकर्मी

इस भीषण आग का प्रकोप सुबह करीब 5 बजे हुआ था, जिसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है। सुरक्षाकर्मी तत्काल में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं और उन्होंने इमारत से बाहर रहने की सलाह दी है। अधिकारियों ने बताया कि आग को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है। आग के प्रकोप के कारण इमारत काली पड़ गई है और वहाँ से अब भी धुआं निकल रहा है।

बिना इजाजत के रह रहे थे लोग
इस मल्टी-स्टोरी इमारत में जहाँ आग लगी है, उसमें करीब 200 बेघर लोग बिना इजाजत के रह रहे थे, जो इस घातक हादसे का शिकार हो गए।

चीन के यिनचुआन में रेस्टोरेंट में धमाका, 31 की मौत

चीन के यिनचुआन शहर में एक रेस्टोरेंट में बुधवार को धमाका हो गया, जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई। चीनी मीडिया ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक, धमाके की वजह गैस के रिसाव का प्रकोप था। इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए हैं और उन्हें त्वरित चिकित्सा सेवा प्राप्त करवाई गई है।

चीन में प्लांट में आग से 38 की मौत, संदिग्ध हिरासत में
चीन में एक निजी कंपनी के प्लांट में आग लगने से 38 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं और दो लोग अब तक लापता हैं। पुलिस द्वारा साजिश का आरोप होने के चलते कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है।