झाबुआ : सांसद श्री बी.डी. शर्मा ने आज झाबुआ में आयोजित जनजातीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्र के विकास के लिये कटिबद्ध है। जनजातीय विकास तथा उत्थान के लिये किये जा रहे कार्यों से हम गौरान्वित है। आजादी के बाद पहली बार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा जनजातीय क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान देना शुरू किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विकास एवं उत्थान के लिये भी विशेष प्रयास किये जा रहे है। आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले आदिवासी महानायकों को विशेष पहचान दिलायी है। उनके आदर्शों एवं व्यक्तित्व तथा कृतित्व को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
सांसद श्री जी.एस. डामोर
सांसद श्री जी.एस. डामोर ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के मोदीजी के संकल्प को साकार किया जायेगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के आदर्शों पर चलकर जनजातीय विकास किया जायेगा। स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी महानायको की भी अहम भूमिका रही है। बिरसा मुण्डा की जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। युवाओं के रोजगार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जहां एक ओर बेकलाग के माध्यम से सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के रिक्त पदों को भरा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उन्हें कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देकर निजी कंपनियों में भी रोजगार दिलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आदिवासी लोकनर्तकों के साथ मिलाये कदम-ताल
झाबुआ पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का वनवासी अंचल के परम्परागत लोकनृत्यों के साथ स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री जी को वनवासी संस्कृति का प्रतीक तीर-कमान भेट किया गया, उन्हें साफा एवं परम्परागत पगड़ी भी पहनायी गयी। लोकनृत्य कर रहे आदिवासियों के उत्साह को देखकर मुख्यमंत्री श्री चौहान भावविभोर हो गये। आदिवासियों के उत्साह को बढ़ाने के लिये उनके बीच पहुंचे। उन्होंने लोकनृत्य कर रहे नर्तकों के साथ कदमताल मिलाया और उनके उत्साह को दुगना किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी सौगात
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आयोजित जनजातीय सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 140 करोड़ रूपये से अधिक की लागत के अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अपने भ्रमण के दौरान झाबुआ जिले में मुख्य रूप से शिक्षा सुविधा के विस्तार, सड़कों के सुदृढ़ीकरण, पेयजल व्यवस्था को सुगम बनाने, स्वास्थ्य, आदिवासी विकास आदि क्षेत्रों के लिये बड़ी सौंगातों के रूप में विभिन्न विकास कार्यों का एक साथ लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में 107 करोड़ रूपये से अधिक लागत के 38 कार्यों का शिलान्यास /भूमिपूजन किया। इसमें उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के नये भवन तथा अतिरिक्त कक्ष, आदिवासी कन्या एवं सीनियर छात्रावास के नवीन भवन संबंधी 60 करोड़ 77 लाख रूपये लागत के 19 कार्य, जल-जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में नल से जल के लिये 13 करोड़ 68 लाख रूपये लागत के 14 कार्य तथा सड़क निर्माण संबंधी 33 करोड़ 46 लाख रूपये लागत के 5 कार्य शामिल है। इसी तरह मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 32 करोड़ 14 लाख रूपये लागत के 12 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। इनमें 3 ऑक्सीजन प्लांट, दो नये आंगनवाड़ी भवन, सड़क तथा ब्रिज निर्माण, बालक छात्रावास तथा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण, वृद्धाश्रम भवन निर्माण, पुस्तकालय भवन निर्माण, आदि कार्य शामिल है।