• हैदराबाद-चेन्नई के टी-20 क्रिकेट मैच में हार जीत के दाव खेलते 05 आरोपियों के कब्जे से रूपये की मश्रुका सहित करीबन 40 लाख का हिसाब किताब मिला
• मध्यप्रदेश सहित महाराष्ट्र, गुजरात आदि राज्यों में फैला हुआ था ऑनलाईन क्रिकेट सटटा का कारोबार
• चाईना कम्पनी के अटेची नुमा कम्यूनिकेशन चेनल बॉक्स कुल 02 नग मिले
• एक स्विफ्ट व मोटर साइकिल भी जप्त
• जप्त नगदी कुल 1 लाख 44 हजार रूपये
• जप्तशुदा सम्पूर्ण सामग्री की अनुमानित कीमत करीबन 11 लाख रुपये
खरगोन : जिले में कॉफी समय से ऑनलाईन क्रिकेट सटटा कारोबारी गिरोह के लोग अन्य शहरों से आकर चाईना कम्यूनिकेशन चेनल बॉक्स तथा अन्य ईलेक्ट्रानिक उपकरणों के माध्यम से धोंखाधड़ी कर क्रिकेट का सटटा अवैध रूप से संचालित कर रहे थे। जिसकी सूचना कई दिनों से मिल रही थी । उक्त सूचना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं डीआईजी श्री तिलकसिंह ने संज्ञान में लेते हुये पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री सिद्धार्थ चौधरी को निर्देशित किया गया । उक्त आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्र पंवार, अति पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.नीरज चौरसिया एवं जिले के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इसी तारतम्य में थाना महेश्वर क्षेत्रानंतर्गत दिनांक 30.09.2021 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, महेश्वर में कुछ लोग आई.पी.एल. हैदराबाद- चेन्नई के टी-20 क्रिकेट मैच में हार जीत के दाव पर रूपये पैसो से खेल रहे है । उक्त सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा खरगोन से एक टीम गठीत कर तस्दिक हेतु रवाना किया गया जिस पर से उनि.सुदर्शन कलोसिया एवं उनि.दीपक यादव के नेतृत्व में आर.दीपक तोमर, आर.अभिलाष, आर.सुमित, आर. धर्मेन्द्र, आर.तरुण, आर. सोनू को मुखबीर द्वारा बताये सहकारी बैंक के पास जैन मंदिर वाली गली मे भूपेन्द्र जैन के मकान मे प्रथम तल पर घेराबंदी कर गठित टीम द्वारा दबिश दी गयी । पुलिस टीम द्वारा भूपेन्द्र जैन के घर में जाकर देखा तो पाँच व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर कई फर्जी सिम लगे मोबाइल लगाकर जिसपर लगातार कॉल आ रहे थे एवं कॉल के माध्यम से क्रिकेट मैच में हार जीत के दाव पर रूपये पैसो हिसाब कर रहे थे । उक्त पांचों व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया पकड में आये व्यक्तियों ने अपने नाम 1. जयंती लाल उर्फ मामा पिता कस्तूरचंद जैन निवासी मैन बाजार थाना करही 2. काना पिता जसा सूर्यवंशी निवासी बलसगाँव थाना करही 3. विकास पिता कमल कुमार जैन निवासी मकान न 633 वीआइपी परस्पर राजेन्द्र नगर इंदौर 4. धीरज पिता हुकूमचंद वर्मा निवासी बिस्टान नाका खरगोन 5. राकेश पिता भीमसिंह वर्मा निवासी ग्राम सुल्तानपूरा कारोनदिया थाना मंडलेश्वर होना बताया । उक्त पांचों व्यक्ति सनराइज हैदराबाद विरुद्ध चेन्नई सुपरकिंग्स के आईपीएल टी-20 मैच पर फर्जी सीमों के माध्यम से धोखाधड़ी कर कम रुपये के बदले अधिक रुपये देने का प्रलोभन देकर अवैध क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे थे ।
उक्त 05 के कब्जे से आरोपियों से जप्त सामग्री – टीवी–02, सेटाआप बॉक्स -02, लेपटाप- 03, मोबाईल-36, व्हाईफाई राऊटर-01, डोंगल- 02, क्म्युनिकेशन सेटाप बाक्स-02, टावर बूस्टर -03, मोटर साईकिल- 01, स्विफ्ट डीजायर कार -01, वॉयस रीकॉर्डर-01, सट्टे के हिसाब किताब की डायरी व प्रिन्टआउट जिनमे करीबन 40 लाख का हिसाब किताब लिखा हुआ है एवं कुल नगदी 1,44,000/- रुपये आदि इलेक्ट्रॉनिक समान जप्त किया गया । जप्तशुदा समस्त सामग्री की अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये ।
उक्त आरोपियों विरूद्ध थाना महेश्वर पर अपराध क्रमांक 548/2021 धारा 420,34 भादवि एवं 4(क) सट्टा अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में उनि. सुदर्शन कलोसिया एवं उनि. दीपक यादव के नेतृत्व में आर.दीपक, आर.अभिलाष, आर.सुमित, आर. धर्मेन्द्र, आर.तरुण, आर. सोनू, आर. मगन, आर. विजयेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।