देश की कई कंपनियों पर अब बैंकों से लिए कर्ज की गाज गिरने वाली है। प्रमुख बैंकों के द्वारा 70 कंपनियों के खिलाफ जल्द ही दिवालिया कार्रवाई शुरू करने जा रहे हैं। दरअसल इन कंपनियों के ऊपर बैंकों का लगभग 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है।
अब आरबीआई ने बैंकों को दिशानिर्देश जारी कर कहा कि, एनपीए यानी कर्ज से जूझ रहे देश भर के कई प्रमुख बैंक अब अपना पैसा वापस लेने के लिए इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि रिजर्व बैंक के तरफ से आदेश जारी किये जाने के बाद अब करीब 60 कंपनियों को जल्दी ही दिवालिया घोषित किया जाना है और अन्य डिफॉलटर कंपनियों को भी इस फैसले के तहत रखते हुए कार्रवाई की जाएगी। देश के प्रमुख बैंक हैं जिनपर एनपीए का दबाव है। इन सभी बैंकों में करीब 30-40 कंपनियों ने लोन ले रखा है और वह तय समय के साथ कर्ज नहीं चुका सकीं हैं।
Read More:- उद्योगपति कैलाश शाहरा व बेटा दिवालिया, 4 बैंकों के देना है 190 करोड़