7 समुंदर पार से मतदान करने भोपाल लौटे अभिषेक शर्मा

Deepak Meena
Published on:

भोपाल: मध्यप्रदेश में कल तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव होना है। 7 मई को प्रदेश की 9 सीटों पर मतदान होने हैं। तीसरे चरण में विदिशा, राजगढ़, गुना, मुरैना, सागर, ग्वालियर, भिंड, भोपाल और बैतूल सीट पर वोट डाले जाएंगे।

ऐसे लोगों के बीच वोट डालने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक पॉजिटिव खबर सामने आ रही है। दरअसल, शहर के रहने वाले अभिषेक शर्मा 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपना मतदान करने के लिए विदेश से भोपाल लौटे हैं।

देश में लोकतंत्र के महापर्व को उत्साह से मनाने के लिए उन्होंने यह अनोखी पहल की है। बता दें कि,अभिषेक शर्मा, जो एक आईटी कंपनी में कंसल्टेंट के रूप में कार्यरत हैं, पिछले 11 सालों से विदेश में रह रहे हैं।

विदेश में रहने के बावजूद भी अभिषेक शर्मा का भारत से लगाव अटूट रहा है। अभिषेक शर्मा का यह कदम न केवल उनके देशभक्ति और लोकतंत्र के प्रति अटूट विश्वास को दर्शाता है, बल्कि यह विदेशों में रहने वाले भारतीयों को भी प्रेरित करता है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

अभिषेक शर्मा की प्रेरणादायक कहानी निश्चित रूप से उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगी जो लोकतंत्र के महत्व को समझते हैं और अपनी नागरिक जिम्मेदारी का निर्वाह करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।