मालवा निमाड़ में अब तक 690 करोड़ यूनिट बिजली वितरित

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान अब तक 690 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति की है। यह गत वर्ष समान अवधि की तुलना में बारह प्रतिशत ज्यादा है।

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र में गत वर्ष 1 अप्रैल से जून मध्य तक 615 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई थी, इस वर्ष 690 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हो चुका है। इंदौर जिले में इस वर्ष 140 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई है। इंदौर शहर में इन ढाई माह के दौरान करीब 99 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति हुई।

इंदौर शहर के साथ ही उज्जैन, देवास, रतलाम शहर में बिजली की रिकार्ड तोड़ मांग रही, इसी के मद्देनजर आपूर्ति हुई। जारी वित्तीय वर्ष के दौरान इंदौर राजस्व संभाग के आठ जिले में कुल 434 करोड़ यूनिट बिजली का आज दिनांक तक वितरण हुआ है, वहीं उज्जैन संभाग के सात जिलों में करीब 256 करोड़ यूनिट बिजली दी गई।

किस जिले में कितनी आपूर्ति

इंदौर जिले में 145 करोड़ यूनिट, धार जिले में 105 करोड़ यूनिट, खरगोन जिले मे 66 करोड़ यूनिट आपूर्ति हुई। इसी तरह उज्जैन जिले में 62 करोड़ यूनिट, देवास जिले में 57 करोड़ यूनिट, रतलाम जिले में 40 करोड़ यूनिट बिजली इस वर्ष अब तक वितरित हुई है। कंपनी क्षेत्र के अन्य जिलों में 14 करोड़ यूनिट से 30 करोड़ यूनिट बिजली वितरण हुआ।