इंदौर (Indore News) : स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत चयनित शासकीय स्कूलों के बच्चों को पुलिस व शिक्षा विभाग द्वारा उनके व्यक्तित्व विकास, मूल अधिकार एवं नैतिक कर्तव्यों के पालन तथा सामान्य कानूनी प्रावधान की जानकारी सहित उनके सामाजिक उत्थान व उज्वल भविष्य के लिये विभिन्न प्रकार का इनडोर व आउटडोर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में आज दिनाँक 16.09. 2021 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाल विनय मंदिर , इंदौर के SPC के केडेट्स को SPC योजना के गठन एवम उद्देश्यों की जानकारी, पुलिस संगठन के बारे में एवं समाज मे बढ़ते अपराधों को रोकने मे पुलिस की भूमिका की जानकारी उप निरिक्षिक श्री शिवम् ठक्कर द्वारा दी गई।
इस अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाल विनय मंदिर की श्रीमती संगीता विनायका मेडम , श्रीमती भोपालकर मेडम एवं श्रीमती अमलाथे सहित बच्चें उपस्थित रहें । कार्यक्रम के सफल आयोजन पर SPC प्रभारी श्रीमती वन्दना दुबे ने आभार व्यक्त किया ।