जय श्री राम के जोरदार उद्घोष के साथ 600 यात्री अयोध्या रवाना, विधायक संजय शुक्ला की टीम ने संभाली सारी व्यवस्था

mukti_gupta
Published on:

इंदौर । इंदौर के रेलवे स्टेशन पर जय श्रीराम के जोरदार उद्घोष के साथ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 16 में रहने वाले 600 नागरिक भगवान राम के जन्म स्थल अयोध्या पर दर्शन और पूजन करने के लिए रवाना हो गए ।

विधायक संजय शुक्ला के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के किसी एक वार्ड में रहने वाले 600 नागरिकों को हर महीने अयोध्या की यात्रा करवाई जाती है । इस यात्रा पर इस बार वार्ड क्रमांक 16 का नंबर था इस वार्ड के नागरिक सुबह ही हनुमान मंदिर नंदबाग कॉलोनी पर इकट्ठा हो गए । वहां पर विधायक संजय शुक्ला पहुंच गए उनके द्वारा भगवान हनुमान जी की आरती की गई । इसके बाद में सभी यात्रियों को शोभायात्रा पूर्वक रेलवे स्टेशन लाया गया । रेलवे स्टेशन पर जय श्री राम के उद्घोष के साथ इंदौर पटना एक्सप्रेस ट्रेन से यह सभी यात्री अयोध्या के लिए रवाना हो गए ।


इस आयोजन की सारी व्यवस्थाओं की कमान विधायक संजय शुक्ला और उनकी टीम के द्वारा संभाली गई है । इस मौके पर विधायक शुक्ला ने कहा कि हम बचपन से ही रामायण सुनते आए हैं । भगवान राम की जन्म स्थली पर जाकर वहां प्रभु के दर्शन करना और सरयू नदी में दीपदान करना हर व्यक्ति का जीवन का एक बड़ा मकसद होता है । हम ऐसी पुण्य धरा पर जाकर अपने जीवन को सार्थक कर रहे हैं ।

Also Read : सीएम शिवराज ने फ्रेंड्स ऑफ एमपी से प्रवासियों को किया सम्बोधित,मध्यप्रदेश देश का दिल है और आप दिल के टुकड़े

इस अवसर पर इन यात्रियों को बिदाई देने के लिए शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पंडित कृपाशंकर शुक्ला, अनिल तिवारी, अनूप शुक्ला, गंभीर सुराणा, राजेश भंडारी, संजय रघुवंशी, अरुण रघुवंशी, सुनील दुबे, बंटी ठाकुर , डॉक्टर दीपक शर्मा, नवीन जैन, राम बाबू , प्रमोद शर्मा, संजय यादव, सुनील गोधा, राकेश गोधा, माधव राजपूत, अनूप पटेल, नितेश व्यास राकेश भूतिया , हरि साहू, मुकेश लोधी , संजय चिंचोलकर, अरुण पाठक, ओम सौराष्ट्री, विनोद लववंशी, जितेंद्र चौहान, मनीराम मौर्य, प्रह्लाद गलफर, रामदेव ठाकुर, बंटी मालवीय, विकास माहेश्वरी, ताराचंद पटेल उपस्थित थे ।