Indore News : संजय शुक्ला की अयोध्या यात्रा में आज 600 नागरिक होंगे शामिल

Suruchi
Published on:
Indore News

इंदौर(Indore News): कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित अयोध्या यात्रा में शनिवार को 600 नागरिक रवाना होंगे । इस चार दिवसीय यात्रा की सारी तैयारी पूरी हो गई है । विधायक संजय शुक्ला इस यात्रा के माध्यम से एक कीर्तिमान रचने में लगे हुए हैं । अयोध्या में भगवान राम लला की जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर के दर्शन करने और राम लला की पूजा अर्चना करने के लिए कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला हर महीने अपने विधानसभा क्षेत्र के एक वार्ड के 600 नागरिकों की टीम को अयोध्या ले जाते हैं ।

Must Read : आपके Aadhar का भी तो नहीं हो रहा ऐसा गलत इस्तेमाल? रहे सावधान

इस कड़ी में कल शनिवार को वार्ड क्रमांक 5 के नागरिक अयोध्या की यात्रा पर रवाना होंगे । विधायक शुक्ला ने बताया कि इस यात्रा के लिए नागरिक रामचंद्र टेकचंद धर्मशाला से रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होंगे । यह यात्रा चार दिवसीय है । इसके पूर्व तीन वार्डों के नागरिक अयोध्या की यात्रा पर हो कर आ चुके हैं । विधायक शुक्ला ने बताया कि यात्रा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है । इन नागरिकों का आना-जाना, घूमना, फिरना, खाना-पीना , दर्शन आदि सभी कुछ फ्री में होगा । इस तरह की यात्रा के माध्यम से विधायक शुक्ला के द्वारा एक नया कीर्तिमान बनाया जा रहा है ।