विधायक संजय शुक्ला के साथ गए 600 नागरिक, राधे कृष्ण की गूंज के साथ श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन रवाना

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आयोजित मथुरा वृंदावन यात्रा पर आज एक बार फिर 600 श्रद्धालुओं का समूह रवाना हो गया। यह श्रद्धालु राधे कृष्ण गोपाल कृष्ण की गूंज करते हुए मथुरा वृंदावन के लिए रवाना हुए ।

विधायक संजय शुक्ला के द्वारा हर महीने अपने विधानसभा क्षेत्र के एक वार्ड के 600 श्रद्धालुओं को मथुरा वृंदावन की यात्रा पर ले जाने की पहल की गई है । इस पहल के तहत आज वार्ड क्रमांक 17 के श्रद्धालुओं का समूह रवाना हुआ । यह सभी श्रद्धालु दोपहर में कुशवाहा नगर के राम मंदिर पर एकत्र हो गए थे । इस मंदिर पर पूजन और भजन के पश्चात सभी श्रद्धालु शोभायात्रा पूर्वक रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। रेलवे स्टेशन से यह सभी श्रद्धालु रेल के द्वारा मथुरा वृंदावन की यात्रा पर गए हैं।

इन श्रद्धालुओं को रेलवे स्टेशन पर भावभीनी विदाई और यात्रा की शुभकामनाएं दी गई। इन श्रद्धालुओं को विदाई देने के लिए प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, पंडित कृपा शंकर शुक्ला, पूर्व पार्षद केके यादव, पार्षद शिवम यादव, देवेंद्र यादव, मनजीत टुटेजा, राधेश्याम आर्य, सुनील गोधा, राकेश वर्मा, पूर्व पार्षद भूपेन चौहान, सर्वेश तिवारी, लवेस जैसवाल, राकेश वर्मा, बंटी ठाकुर, गिरीश जोशी, विवेक खंडेलवाल, राजा कुशवाहा, संतोष यादव, प्रेम शर्मा, परशुराम मामा,खन्ना यादव, अरुण रघुवंशी, पिंटू यादव, दीपक मिश्रा यशवंत वर्मा मनोज वर्मा नितिन सोनाले पहलाद गर्लफट रमेश झरिया संतोष परमार संतोष संजय साहू उत्कर्ष यादव आदि शामिल थे