इंदौर: नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा है कि आज जो 93 कोरोना पॉजिटिव आए हैं उनमें से 30 –40 लोगों में संक्रमण सब्जी मंडी और मेडिकल शॉप के कारण फैला है। उन्होंने कहा कि लगभग 60% संक्रमण सब्जी मंडी और मेडिकल शॉप से ही फैल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि कहीं भी मिनी सब्जी मंडी नहीं लगाने दी जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर घर से निकले तो मास्क जरूर लगाएं और सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
— Advertisement —