महाकाल विस्तार योजना के तहत किया जाएगा 6 करोड़ का सौंदर्यीकरण

Share on:

उज्जैन : 6 अगस्त .विगत दिनों प्रशासन द्वारा बेगम बाग क्षेत्र में मुक्त कराई गई 4660 वर्ग मीटर जमीन पर विकास कार्य का लेआउट एवं साइट प्लान आज फाइनल किया गया । क्षेत्र के विकास पर स्मार्ट सिटी द्वारा 6 करोड़ 8लाख रुपए की लागत से सड़क का निर्माण , पेडेस्टल क्षेत्र का निर्माण ,भगवान शिव की विशाल मूर्ति एवं कियोस्क आदि का निर्माण कर क्षेत्र का सौन्दरिकण किया जाएगा । उक्त प्लान को आज कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सिद्धांत रूप से स्वीकृति प्रदान कर दी गई है ।

बैठक में नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल , विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अखिलेश पांडेय ,उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ एसएस रावत ,स्मार्ट सिटी के सीईओ जितेंद्र सिंह चौहान , रमण सौलंकी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे । बैठक में विक्रम विश्वविद्यालय के विक्रम कीर्ति मंदिर के निकट स्थित म्यूजियम आर्काइव की कार्य योजना भी प्रस्तुत की गई। यहां पर लाइब्रेरी ,फॉसिल म्यूजियम , स्टोन गैलरी एवं पांडुलिपियों का संरक्षण कर म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 11 करोड़ 28 लाख रुपए की योजना प्रस्तुत की गई।

इस योजना पर भी आरंभिक सहमति बैठक में प्रदान कर दी गई है। बैठक में कलेक्टर ने महाकाल विकास योजना के अन्य घटकों की समीक्षा की तथा जमीन अधिग्रहण में तेजी लाकर सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए हैं .