भोपाल। मध्यप्रदेश में आनेवाली नवरात्रि को मानाने के आदेश तो आ चुके है लेकिन इसके साथ ही, शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये। कोरोना संक्रमण के आंकड़ों की स्थिति को मत्तेनजर रखते हुए समीक्षा की। जिसके चलते, सीएम चौहान ने कहा है कि दुर्गा उत्सव में स्थापित की जाने वाली दुर्गा प्रतिमाओं पर 6 फीट ऊंचाई का प्रतिबंध नहीं रहेगा, इस हेतु लगने वाले पंडालों का अधिकतम आकार 30 X 45 फीट होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि, चल समारोह की अनुमति नहीं होगी तथा आयोजन समिति के अधिकतम 10 व्यक्ति दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकेंगे।
हालांकि, कोरोनाकाल के चलते इस बार नवरात्री में गरबा करने की अनुमति नहीं होगी। लेकिन दशहरा उत्सव पर रामलीला एवं रावण दहन किया जा सकेगा, परंतु कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा। बता दे कि, इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डी.जी.पी. विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, आयुक्त जनसंपर्क सुदाम खाड़े आदि ने अपनी उपस्थिति दी।
साथ ही, बैठक में सीएम चौहान ने निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों एवं सर्दी के समय कोरोना संक्रमण अधिक फैल सकता है, अत: इसके लिए ‘एडवांस प्लानिंग’ कर लें। मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग आदि सावधानियों का पूरा पालन सुनिश्चित किए जाने के साथ ही प्रदेश की स्वास्थ्य अधोसंरचना एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जाए।
मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए है कि, जिन क्षेत्रों में कोरोना संबंधी सर्वश्रेष्ठ कार्य हुआ है, वहां के कलेक्टर्स, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आदि को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही समीक्षा में प्रदेश के बुरहानपुर जिले के कार्य को श्रेष्ठ पाया गया है। बुरहानपुर में 3 नए प्रकरण पाए गए है तथा यहां की ग्रोथ रेट 0.42 प्रतिशत है। वहां कुल 718 पॉजीटिव प्रकरणों में से 667 स्वस्थ हो गए हैं।