5वां ग्लोबल हीलिंग डे : सभी धर्म संस्था ने की कोरोना से मुक्ति के लिए वैक्सीन की प्रार्थना

Mohit
Published on:

आध्यात्मिक मंत्री उषा ठाकुर ने आज सर्व धर्म सर्व धार्मिक संस्थाओं को कोविद 19 एवम आध्यात्म को ले कर संबोधित किया। इंदौर के अंतरराष्ट्रीय आध्यत्मिक हीलर कृष्णा मिश्रा द्वारा शुरू की गई पहल जिसका आज पांचवा वर्ष था सर्व धर्म प्राथना के ऑनलाइन प्राथना शिविर में की जिसमे सभी धर्मों के देश विदेश के लोग शामिल थे ।

कार्यक्रम शुरू में महंत महाकाल विपिन गिरी ने मंदिर परिसर के दर्शन करा एवम अपने संकट हरण महाकाल के मंत्रों से शुरुआत की। लद्दाख से जुड़े संगसेना अपने आशीर्वचन में मंत्रो की गूंज के साथ महामारी से मुक्ति का मंत्र पड़ा एवम आयोजन की तारीफ की बिशप चाको मसीही समाज ने अपना संदेश प्राथना पड़ा।

अमृतसर स्वर्ण मंदिर से ज्ञानी परविंदर अरदास की गुरुबानी पड़ी।दुबई से नॉशीन ने नमाज रूपी दुआ पड़ी ।मंत्र पूजा प्राथना दुआ अरदास के साथ कृष्णा गुरुजी द्वारा संयुक्त प्राथना कोविद मरीजो के लिये एवम महामारी मुक्ति के लिये सँयुक्त प्राथना एवम चिकित्सा वाहिनी सुरक्षा को कृतज्ञता प्राथना की गई ।

आर्ट ऑफ लिविंग से मनोज राव ब्रह्मकुमारी से हेमा दीदी शिव योग जम्मू से स्वामी मुक्ता नंद ने संयुक्त प्राथना पर अपने विचार रखे । अमेरिका कनाडा दुबई सिंगापुर मलेशिया सहित 21 देश के लोग शामिल थे ।हर वर्ष 11 अगस्त को मनाये जाने वाला अगला ग्लोबल हीलिंग डे सीएटल अमेरिका मे होगा