नई दिल्ली। अभी कुछ दिनों पहले मणिपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। मणिपुर में भीड़ द्वारा कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र सड़क पर घुमाने का मामला सामने आया आने के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। टना का वीडियो सामने आने के बाद देशभर में गुस्सा है। मध्य प्रदेश एनएसयूआई मेडिकल विंग से जुड़ी छात्राओं ने मणिपुर सीएम को चूड़ियां भेजी हैं। भोपाल में मणिपुर की शर्मनाक घटना का विरोध किया गया है। NSUI मेडिकल विंग ने मणिपुर के मुख्यमंत्री को स्पीड पोस्ट से चूड़ियां भेजी है। महिलाओं की आबरू बचा पाने में असमर्थ सीएम के लिए यही सबसे बहुमूल्य तोहफा होगा कि खुद चूड़ियां पहनकर बैठ जाएं।
इस मामले में अब खबर आ रही है कि, पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मणिपुर घटना में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया है। मणिपुर की घटना के बाद से सीएम एन बीरेन सिंह लोगों के निशाने पर हैं। उनसे इस्तीफा देने की मांग की जा रही है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, आदिवासी संगठन ने आरोप लगाया है कि दोनों महिलाओं के साथ पास के एक खेत में सामूहिक बलात्कार किया गया। उसके बाद उन्हें सैंकड़ों की भीड़ में सड़क पर निर्वस्त्र घुमाया गया। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है। वीडियो में एक्शन हो गया है और मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मसले पर टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि, हम सरकार को थोड़ा वक्त देते हैं, वो कदम उठाए। अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो हम करेंगे। CJI ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि इस मामले में मई में ही एक्शन हो जाना चाहिए था, ऐसे मुद्दे नज़रअंदाज नहीं किए जा सकते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, घटना 4 मई को राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में हुई। प्रधानमंत्री मोदी इस घटना का जिक्र करते हुए इमोश्नल हो गए। कुकी और मेतैई समुदाय की बीच चल रही हिंसा ऐसा रूप ले लेगी किसी ने नहीं सोचा होगा। पीएम मोदी ने कहा मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपनी पूरी शक्ति से एक के बाद एक कदम उठाएगा। नारी का सम्मान हमेशा रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सख्त लहजे में कहा कि कानून अपनी पूरी शक्ति से और सख्ती से कदम उठाएगा।