3 अप्रैल को होने वाली पांचवी और आठवीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं को पूरे मध्य प्रदेश में स्थगित कर दिया गया है. फिलहाल, ऐसा माना जा रहा है कि महावीर जयंती के चलते ऐसा किया गया है. राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारियों का कहना है कि नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी और इसके बारे में सूचना दी जाएगी वहीं पेपर लीक के चलते एक अप्रैल को हुए 8वीं के संस्कृत का पेपर भी निरस्त कर दिया गया।
इसी के साथ मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की पांचवी और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का गणित और दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संगीत विषय का पेपर सोमवार 3 अप्रैल को होना था। लेकिन 2 अप्रैल रविवार को आदेश जारी करते हुए इसे स्थगित कर दिया है। अभिभावक और शिक्षक भी पहले से यह मांग कर रहे थे।