आज रविवार को कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के जरिये देशवासियों को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जिस रफ्तार से बढ़ रहा है उससे कहीं ज्यादा लोग रिकवर भी हो रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कोरोना हमारी धैर्य की परीक्षा ले रहा है। हमें इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है, इससे सतर्क रहने की जरूरत है।
वहीं देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इसको लेकर पीएम मोदी ने कहा कि पीएम केयर फंड से देश भर में 551 प्रेशर स्विंग अब्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र लगाने का फैसला लिया गया है। जल्द से जल्द इन प्लांट्स को शुरू किया जाए। इनसे देश मे जिला स्तर पर आक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि प्लांट्स अलग अलग राज्यों के जिला मुख्यालयों के सरकारी अस्पतालों में लगाए जाएंगे। इन प्लांट्स के चालू होने के बाद इन अस्पतालों में ही आक्सीजन पैदा करने की क्षमता बढ़ जाएगी।
जानकारी के अनुसार, इससे पहले अमित शाह ने गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले कोलावड़ा के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में 280 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले प्रेशर स्विंग अब्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया। दरअसल, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी इस मौके पर उपस्थित थे। शाह ने कहा कि पीएम केयर कोष से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की योजना के तहत केंद्र सरकार ने गुजरात में 11 नए पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र लगाने की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि इस कोष के जरिये देश भर में ऐसे सैकड़ों संयंत्र स्थापित किये जाएंगे।