आयुष्मान योजना के तहत 55 हजार हितग्राहियों को मिलेगा रुपए 5 लाख तक का निशुल्क इलाज

Mohit
Published on:

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विगत दिवस इंदौर प्रवास के दौरान शासन की जनकल्याणकारी आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत रुपए 5 लाख तक का निशुल्क इलाज अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ प्राप्त हो इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में आज अपर कलेक्टर  पवन जैन अपर आयुक्त  श्रंगार श्रीवास्तव उपायुक्त  नरेंद्र शर्मा की उपस्थिति में सिटी बस ऑफिस में आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक  विवेक सिंह द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु समस्त कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रशिक्षण के दौरान कार्ड बनाने में लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में भी विस्तार से दिशा निर्देश दिए गए।

उपायुक्त  नरेंद्र शर्मा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी एवं आयुक्त सुश्री पाल के दिए गए निर्देश के क्रम में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर नगरीय सीमा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ऐसे गरीब पात्र परिवार जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं ऐसे लगभग 55000 परिवारों के निगम मुख्यालय एवं 19 जोनल कार्यालयों के माध्यम से न आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जाएंगे।

आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत हितग्राहियों को आधार कार्ड, समग्र आईडी कार्ड एवं मोबाइल नंबर के साथ अपने नजदीकि जोनल कार्यालय अथवा निगम मुख्यालय में स्थित एनआरवाई मुख्यालय में पहुंचकर दस्तावेज उपलब्ध कराना होंगे एवं आधार वेरिफिकेशन करवाना होगा, ताकि आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके इस आयुष्मान कार्ड से इंदौर शहर के सूचीबद्ध सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत परिवार का रुपए 5 लाख तक का निशुल्क इलाज कराया जा सकेगा। संबंधित हितग्राही अपने निकटतम जोनल कार्यालय पर अपने आवश्यक अभिलेख ले जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे