एक दिवसीय जिला स्तरी ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता का समापन, 50 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

Share on:

इंदौर! सूर्यदेव नगर स्थित खेल मैदान पर एक दिवसीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अलग अलग वर्ग के बालक/बालिका 12,14,17,19 व ओपन वर्ग के 50 खिलाड़ियों द्वारा हिस्सा लिया। एवं ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र, स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक हासिल किये गये। इस दौरान प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में क्वींस कॉलेज स्कूल के खेल अधिकारी भावेश बुंदेला, आकाश बामणिया, निखिल पटेल, नीरज पटेल व स्पीड स्केटिंग खेल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ फारुकी एवं अंकित शुक्ला उपस्थित थे। स्पर्धा का संचालन आशीष सेन एवं आभार इंदौर डिस्ट्रिक्ट ड्रॉप रोबॉल के सचिव पंकज श्रीवास्तव ने माना स्पर्धा में निर्णायक के रूप की भूमिका शशांक शुक्ला के द्वारा निभाई गई। इन सभी खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक हासिल करने पर मध्यप्रदेश ड्रॉप रोबॉल के अध्यक्ष डॉ अनुपम चौकसे, मध्यप्रदेश ड्रॉप रोबॉल सचिव पंकज जैन, हेमंत वर्मा, हेमंत सर पिगडम्बर स्कूल, राहुल चित्रे, सचिन शर्मा, राष्ट्रीय निर्णायक महेश सोदिया, जेनब खान, शुभम यादव के द्वारा बहुत-बहुत बधाई दी गई।
विजेता खिलाड़ी 12 वर्ष बालक वर्ग :-
1) शिवांक शुक्ला-स्वर्ण, 2) सुधांशु शुक्ला-रजत, 3) भूपेंद्र अहिरवाल-कास्य पदक 12 वर्ष बालिका वर्ग :-
1) साक्षी परिहार-स्वर्ण, 2) उर्वशी चौहान-रजत, 3) नेहा कौशल-कास्य पदक 14 वर्ष बालक वर्ग:-
1) प्रियांशु पारस-स्वर्ण, 2) उज्वल राठौर-रजत, 3) प्रिंस केवत-कास्य पदक 14वर्ष बालिका वर्ग:-
1) साक्षी बैरागी-स्वर्ण, 2) प्रियांशी वर्मा-रजत, 3) यमनी पॉवर-कास्य पदक 17 वर्ष बालक वर्ग:-
1) राजा अहीरवाल-स्वर्ण,2) तुषार जामदार-रजत, 3) प्रियांशु सांवरे- -कास्य पदक 17 वर्ष बालिका वर्ग :-
1) यशिका भावर-स्वर्ण, 2) टीना चौहान-रजत, 3) चेतना सोलंकी-कास्य पदक 19वर्ष बालक वर्ग ::
1) प्रथम पिपलोडिया-स्वर्ण, 2) हनी शर्मा-रजत, 3) शयाम शर्मा-कास्य पदक 19वर्ष बालिका वर्ग:
1) दुर्गा झोड़-स्वर्ण, 2) काजल मोरे-रजत, 3) पूजा शर्मा-कास्य पदक ओपन बालक वर्ग :-
1) नितेश राठौर-स्वर्ण, 2) उत्कर्ष सोंलकी-रजत, 3) रवि वर्मा-कास्य पदक ओपन बालिका वर्ग :-
1) नंदनी चौहान-स्वर्ण, 2) अंजलि सेवक-रजत, 3) कोमल जैन-कास्य पदक