ग्राम पंचायत नेनोद के 50 परिवार भाजपा में शामिल, राऊ प्रत्याशी मधु वर्मा ने दिलाई सदस्यता

bhawna_ghamasan
Published on:

इन्दौर। विधानसभा राऊ से भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने अपने सघन जनसंपर्क की शुरूआत दावेदारी मिलने से पहले ही शुरू कर दी थी। राऊ की जनता के प्रत्येक रहवासियों के बीच पहुंच मधु वर्मा ने न सिर्फ उनकी परेशानियों को जाना बल्कि उन्हें हल करने का आश्वासन जनता को दिया है। विकास पुरूष की छबि के नाम से जाने व पहचाने जाने वाले वर्मा ने विधानसभा राऊ की जनता को सडक़, ड्रेनेज, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ ही राऊ विधानसभा में निवासरत कई परिवारों को उनके सपनों के घर की सौगात भी दी है। मंगलवार को मधु वर्मा नेनोद पंचायत पहुंचे थे। वहां उन्होंने सिसौदिया परिवार सहित 50 परिवारों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

भाजपा में शामिल होने के पश्चात सभी परिवारों ने अपना समर्थन मधु भैय्या को दिया साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा राऊ में इस बार कमल ही खिलेगा और राऊ की नय्या पार लगाऐंगे मधु भैय्या जैसे नारे भी लगाए। ग्राम पंचायत नैनोद के शुभम सिसौदिया, अरूण सिसौदिया, विशाल सिसौदिया, निरंजन सिसौदिया, विराज सिसौदिया, रणजीतसिंह, जगदीश, गौरीशंकर, कैलाश, सोहन, देवकरण, मुकेश, जीतेंद्र, राजेश, कृष्णा, लाखन, संजय, अर्जन, शत्रुध्न, राहुल, अनिल हुकम सहित अन्य परिवार भाजपा में शामिल हुए। मधु वर्मा ने सभी सदस्यों को भगवा दुपट्टा ओढ़ाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई एवं उन्हें भाजपा परिवार में शामिल किया।