बिहार में 24 घंटे के भीतर 5 गोलीकांड के मामले

Share on:

बिहार में सत्ता बदले हुए कुछ ही दिन बीतने के बाद गोरीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। बदमाशों को सरकार का खौफ नहीं और जनता में डर का महौल बनता नजर आ रहा हैं। बीते 24 घंटों में हत्या और 5 गोलीकांड के मामलें सामने आए है। रोहतास के गैस कारोबारी और पार्षद के बेटे को गोली मारी दी गई है।

बक्सर के नगर वार्ड पार्षद रमेश कुमार के बेटे ऋषि कुमार को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी हैं। जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल में प्रथमिक इलाज करवाने के बाद ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया हैं। ऋषि नगर के मेन रोड स्थित बड़ी मस्जिद के समीप सरेआम गोली मारी गई। पार्षद के बेटे पर हमले के बाद बक्सर पुलिस के सुरक्षा के दावों पर सवाल उठ रहे हैं। एक के बाद एक अपराध की घटनाओं ने राज्य सरकार के सुरक्षा के मॉडल को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।

Also Read : इंदौर पुलिस की गिरफ्त में लूटपाट करने वाला गिरोह, सुनसान सड़कों पर राहगीरों के साथ करते थे चोरी

रोहतास में एक गैस एजेंसी के मालिक 45 वर्षीय वीर बहादुर सिंह को को बेखौफ अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घायल को निजी क्लिनिंक में भर्ती कराया गया है। संझौली इलाके में हुई इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरा-सासाराम मार्ग स्थित तीन पुलिया के पास बाइक सवार बेखोफ अपराधियों ने गैस एजेंसी मालिक को उस वक्त गोली मारी जब वे अपने गैस एजेंसी को बंद कर घर जा रहे थे। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। वीर बहादुर सिंह को एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।

पटना में नाबालीक छात्रा को मारी गोली

इससे पहले कल बेखौफ बदमाशों ने पटना में गोलीकांड़ को अंजाम दिया। एक छात्रा और एक जवान को गोली मार दी गई। छात्रा की हत्या की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, घटना सिपारा इलाके का है बताया जा रहा 16 साल की छात्रा कोचिंग से वापस घर लौट रही थी। वहीं पटना के कंकड़बाग इलाके में बाइकसवार बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से जवान को गोली मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जवान गुवाहाटी के लिए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने जा रहा था।