आने वाले 2 सालों में इंदौर के ट्रैफिक की सूरत बदल जाएगी। इंदौर में रेलवे पर 5 नए ओवरब्रिज बनने जा रहे हैं। साथ ही, बायपास पर भी पांच फ्लाईओवर का काम प्रारम्भ होने जा रहा है।इसके अलावा केंद्र सरकार की भारतमाला योजना के अंतर्गत शहर में 4 फ्लाईओवर बन रहे है।साथ ही, आईडीए भी 7 ओवरब्रिज बना रहा है यानी कुल 21 फ्लाईओवर तथा ओवरब्रिज और बनने वाले हैं जिसके बाद इंदौर के ट्रैफिक की स्थिति बेहतर होगी। इसके अलावा बायपास पर नये रिंग रोड योजना भी प्रक्रिया में है और यह देश का दूसरा सबसे बड़ा बायपास होगा। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि जल्द ही रेलवे पर 5 नए ओवरब्रिज बनेंगे और पूरे इंदौर शहर में एक को छोड़ ऐसी जगह नहीं होगी जहां रेलवे पटरी के कारण यातायात को रुकना पड़ेगा। साथ ही, इंदौर के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बेहद तेज गति से काम हो रहे हैं और आने वाले कुछ सालों में इंदौर की ट्रैफिक समस्या का समाधान का प्रयास किया जा रहा है ।
— Advertisement —