डेंजर जोन से पार यमुना, ख़तरनाक बारिश से अबतक 5 मौतें, दिल्ली पर अगले 24 घंटे भारी

bhawna_ghamasan
Published on:

बारिश के बाद दिल्ली का हाल बेहाल हो चुका है। दिल्ली की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा की राजधानी की स्तिथि 153 एमएम बारिश को बर्दाश्त करने की नहीं है। पिछले 40 साल में ऐसी बारिश नहीं हुई थी। एनडीएमसी और कई वीआईपी इलाकों में पानी भर गया है। वही, मौसम विभाग के अनुसार देखा जाए तो दिल्ली वासियों को फिलहाल बारिश में राहत मिलते नहीं दिख रही है।

इस हफ्ते कुछ ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में मंगलवार को भी मध्यम बारिश हो सकती है। बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार को मामूली आशंका जताई जा रही है। लेकिन शनिवार और रविवार को एक बार फिर से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो दिल्ली एनसीआर वासियों को इस हफ्ते राहत नहीं मिलने वाली है।

इन इलाकों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

यमुना की खतरे के निशान से ऊपर बहने के बाद दिल्ली के जिन इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। उनमें सीलमपुर की किसान बस्ती, बदरपुर खादर गांव, सभापुर बस टर्मिनल, सोनिया विहार में एमसीडी टोल, आईएसबीटी वाली किसान बस्ती, अन्नपूर्णा मंदिर, आईएसबीटी वाली किसान बस्ती, उस्मानपुर पुस्ता, बदरपुर खादर गांव और गढ़ी मांडू गांव, दिल्ली सचिवालय लक्ष्मी, नगर यमुना विहार समेत और भी कई इलाके शामिल है।