विकास कार्यो के टेंडर स्वीकृत होने के बाद अनुबंध नही करने पर, 5 ठेकेदार की अर्नेस्ट मनी की जब्त

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विगत दिनो झोनवार विकास कार्यो को लेकर ली जा रही समीक्षा बैठक के दौरान ऐसे ठेकेदार जिनके द्वारा विकास कार्यो के टेण्डर प्रक्रिया के दौरान यह स्थिति ज्ञात हुई कि निगम द्वारा विकास कार्यो के टेण्डर आमंत्रित करने पर कई ठेकेदारो द्वारा निविदा में भाग लेकर टेंण्डर स्वीकृत कराया लिया जाता है। किंतु निगम द्वारा टैंण्डर स्वीकृति के उपरांत एलओआई जारी करने के बाद भी संबंधित ठेकेदार द्वारा अनुबंध नही किया जाकर, कार्य प्रारम्भ नही किया जाता है, महापौर भार्गव द्वारा ऐसे ठेकेदारो को 07 दिवस का नोटिस जारी कर अनुबंध कर कार्य प्रारम्भ करने के लिये अंतिम अवसर दिया जावे, 07 दिवस बाद भी अनुबंध नही किया जाता है तो उनके विरूद्ध टेण्डर निरस्त कर, अनेस्ट मनी राजसात करने के निर्देश दिये गये।

महापौर भार्गव के निर्देश के क्रम में शहर के ऐसे ठेकेदार जिनके द्वारा कार्य स्वीकृति तथा अनुबंध नही करने व कार्यादेश जारी होने के पश्चात भी कार्य प्रारम्भ नही करने पर निगम के ऐसे 5 ठेकेदार जिनमें आदित्य कंस्ट्रक्शन, रूद्र बिल्डकॉन, विद्याश्री कंस्ट्रक्शन सप्लायर्स, विद्याश्री कंस्ट्रक्शन सप्लायर्स, विद्यार्थी कंस्ट्रक्शन सप्लायर्स की अनेस्ट मनी जब्त करने की कार्यवाही की गई।

विदित हो कि झोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 60 के अंतर्गत रानीपुरा नई बांगड की विभिन्न गलियों में नई डेनेज लाईन डालने, झोन क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 12 के अंतर्गत गंगाबाग व सागर पटटी व प्रकाश साहु वाली गली व अन्य आवश्यक स्थानो पर डेनेज लाइ्रन डालना, झोन क्रमांक 08 वार्ड क्रमांक 36 के अंतर्गत 311 सीएम हेल्प लाईन 181 हेल्प लाईन में प्राप्त शिकायतो के निराकरण हेतु डेनेज लाईन के ध्वस्त मेनहोल रिपेयर कर ढक्कन लगाना, झोन क्रमंक 08 वार्ड क्रमांक 30 के अंतर्गत 311 सीएम हेप्ला लाईन 181 हेल्प लाईन में प्राप्त शिकायतो के निराकरण हेतु डेनेज लाईन के ध्वस्त मेनहोल रिपेयर कर ढक्कन लगाना।

झोन क्रमंक 08 वार्ड क्रमांक 37 के अंतर्गत 311 सीएम हेल्प लाईन 181 हेल्प लाईन में प्राप्त शिकायतो के निराकरण हेतु डेनेज लाईन के ध्वस्त मेनहोल रिपेयर कर ढक्कन लगाना आदि कार्य को अनुबंध करने पश्चात भी कार्य प्रारम्भ नही करने पर उपरोक्त उल्लेखित 05 ठेकेदारो की अनेस्ट मनी जब्त करने की कार्यवाही की गई। निगम द्वारा ऐसे ठेकेदारो को नोटिस जारी किये गये है तथा जिनके द्वारा नोटिस अवधि उपरांत भी अनुबंध नही किया जाता है उनके विरूद्ध टेण्डर निरस्त कर अनेस्ट मनी जब्त करने की कार्यवाही की जावेगी।