शहर में बना 7 टन से अधिक के वेस्ट से 4R उद्यान, मंत्रीगण रहे उपस्थित

Rishabh
Published on:

दिनांक 09 फरवरी 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर में स्वच्छता अभियान के साथ ही नगर निगम इंदौर द्वारा 4 आर (रियुस, रिडयूस, रिफयूज, रिसायकल) के सिद्धांत शहर की विभिन्न बेकलेन को सुंदर व आकर्षक बनाया गया है, इसी क्रम में झोन 4 वार्ड 13 के अंतर्गत आने वाले नाना-नानी गार्डन स्कीम नंबर 51 पुलिस चैकी के पास लगभग 7 टन से अधिक के वेस्ट सामान से बनाये गये

ज्योतिबा फुले 4 आर (रियुस, रिडयूस, रिफयूज, रिसायकल) उद्यान का पर्यटन, संस्कृति व अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर, आयुक्त प्रतिभा पाल, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व एमआईसी सदस्य अश्विन शुक्ल, पूर्व पार्षद चंदा सुरेन्द्र वाजपेयी,एनजीओ संस्था एचएमएस के कैप्टन सनप्रीत सिंह द्वारा कन्या पुजन करने के पश्चात फीता काटकर उद्यान का शुभारम्भ किया गया।

मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि उद्यानो का शुंभारंभ प्रातःकाल में ही होना चाहिये, साथ ही प्रातःकाल की धुप हमारी रोगप्रतिरोधक क्षमता को भी बढाती है, जो कि कोरोना से लडने में सहायक होती है। उन्होने कहा कि नगर निगम इंदौर ने बहुत ही रचनात्मक व संरजनात्मक तरीके से 4 आर के तहत इस उद्यान को सुंदर बनाया है।

नगर निगम स्वच्छता के साथ ही उद्यानो के सौन्दर्यीकरण हेतु बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। उद्यान शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह में 6 तरीके से कचरा सेग्रिगेशन का संदेश आप सभी को दिया है। मेरा संगम नगर के रहवासियो से आग्रह है कि इस उद्यान का बेहतर तरीके से रख-रखाव करने के साथ ही अपने-अपने घरो में रेन वाॅटर होवस्टिंग सिस्टम लगाये ताकि इस क्षेत्र का भू-जल स्तर बढे। मंत्री ठाकुर ने कहा कि नगर निगम इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में फिर से प्रथम वन आए और इंदौर स्वच्छता का पंच लगाए।

आयुक्त पाल द्वारा नाना नानी ज्योति बा फुले 4 आर गार्डन का अवलोकन किया गया, अवलोकन के दौरान सफाई मित्रो से कार्य से संबंध में जानकारी भी ली गई। इस अवसर पर आयुक्त पाल ने कहा कि वेस्ट के महत्व को बताने के उददेश्य से आज वार्ड 13 में 4 आर (रियुस, रिडयूस, रिफयूज, रिसायकल) ज्योतिबा फुले उद्यान का शुभारंभ किया गया है, इस 4 आर उद्यान में 7 टन से अधिक के वेस्ट से विभिन्न आकृतियों का निर्माण किया गया है, जिसमें वेस्ट टू आर्ट के तहत मराठी स्कुल कि पुरानी लकडी, रस्सा, टायर, प्लाय, तेल के ड्रम से हैगिंग पुल का निर्माण, पुरानी जाली, सरिये, वेस्ट प्लास्टिक बाॅटल, रस्सा, बोतल, केप से मशक के छिडकाव की पाडा गाडी का निर्माण, पुरानी जाली, सरिया, वेस्ट प्लास्टिक बाॅटल व केप से गाय की आकृति का निर्माण, पुराने इस्तेमाल किये टायर से टायर वाॅल का निर्माण, पुरानी सडी लकडियों से नगर निगम इंदौर के सिम्बाॅल (लोगो) का निर्माण, पुराने टायर, पुरानी कचरा पेटी, प्लास्टिक बाॅटल से टायर झरने का निर्माण किया गया।

इस अवसर पर अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव व बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित थे। साथ ही एनजीओ संस्था एचएमएस के कैप्टन सनप्रीत सिंह की टीम ने स्वच्छता दीदी द्वारा 6 तरह के कचरा सेग्रिगेशन व स्वच्छता के प्रति नागरिको को जागरूक किया गया तथा संस्था एनडीआर के नवीन मेहना व नितिन जोशी की टीम द्वारा स्वच्छता का डांस किया गया। स्वच्छता दीदी द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जावेगा, 4 आर गार्डन की निर्माण यात्रा पर संक्षित विडियो का प्रदर्शन भी किया गया। काटा कराटे-कराटे फाईट क्लब द्वारा सेल्फ डिफेंस की जानकारी दी गई, इंदौरी आर्टिस्ट द्वारा स्वच्छता का पंच सांग पर प्रस्तुति, इसके साथ ही 4 आर गार्डन में सहयोगियों व क्रिएटिव फैमेली व एनजीओ के सदस्यो का प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मान किया गया तथा सफाई मित्रो का भी प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मान किया गया।