अभी इंदौर से 48 ट्रेनें, होली तक 56 हो जाएगी

Raj
Published on:

इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन (Indore Railway station) से अभी 48 ट्रेनों का आना-जाना हो रहा है लेकिन होली तक इन ट्रेनों की संख्या 56 हो जाएगी। रेलवे (Railways) अब उन ट्रेनों को भी चलाने की तैयारी कर रहा है जो कोरोना काल के बाद से बंद पड़ी हुई है। रेलवे अफसरों के अनुसार ऐसी बंद पड़ी हुई ट्रेनों की संख्या 8 है और इनमें एक्सप्रेस तथा डेमू-पैसेंजर ट्रेनें शामिल है।

यात्रियों की चहल पहल बढ़ी

कोरोना की तीसरी लहर का असर जैसे-जैसे खत्म हो रहा है वैसे-वैसे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही भी बढ़ गई है। इसके अलावा स्टेशन पर खान-पान का व्यापार करने वाले दुकानदारों का भी धंधा चल निकला है। रेलवे अफसरों का कहना है कि जल्द ही बंद ट्रेनों का भी संचालन शुरू कर दिया जाएगा और इसके लिए बोर्ड को जानकारी देकर संचालन शुरू करने के लिए निवेदन किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इसके लिए हरी झंडी दे दी जाएगी और होली पर इंदौर स्टेशन से सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

ALSO READ: Indore News : आईडीए की मेहरबानी, कॉरिडोर का माल सस्ते में

अपडाउनरों को भी होगा फायदा

बता दें कि इंदौर से महू, उज्जैन, देवास और अन्य आस-पास के क्षेत्रों में नौकरीपेशा व्यापारी, विद्यार्थी आदि अपडाउन करते है लेकिन कुछ ट्रेन अभी भी बंद होने के कारण अपडाउन करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। यदि इन बंद ट्रेनों का संचालन फिरसे शुरू हो जाता है तो अपडाउनरों को फायदा होगा। विशेषकर महू व रतलाम की डेमू व नागदा तक चलने वाली ट्रेन से फायदा मिलेगा।

ये चलने लगेगी जल्द ही

रेलवे अफसरों के अनुसार जिन आठ ट्रेनों का संचालन जल्द ही शुरू होना है उनमें इंदौर गांधी नगर एक्सप्रेस, इंदौर-नागदा, इंदौर-भोपाल पैसेंजर के साथ ही महू-इंदौर रतलाम के बीच चलने वाली 5 डेमू ट्रेनें शामिल है।