नई दिल्ली। कोरोना वायरस इन दिनों भारत के बड़े शहरों में विक्राल रुप ले चुका है। दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों से रोजाना भयानक तस्वीरे सामने आ रही है। वहीं दिल्ली से अब एक चैकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल दो दिन पहले दिल्ली से कोरोना को लेकर सीरो सर्वे की रिपोर्ट आई। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की कुल आबादी में से लगभग 23.48 फीसदी लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
रिपोर्ट के आंकड़ों पर नजर घुमाए तो यहां की कुल आबादी लगभग 2 करोड़ के आस-पास है। जिसमें 23.48 फीसदी यानी 46 लाख लोगों को कोरोना हुआ था। जबकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में केवल 1.26 लाख लोग ही कोरोना की चपेट में आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सर्वे के तहत लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए जिससे पता लगाया गया कि कितने लोगों के शरीर में कोरोना वायरस के लिए एंटीबॉडी बनी हैं।
कोरोना से हुए संक्रमण का अंदाजा लगाने के लिए केंद्र सरकार ने देश के इन 11 प्रभावित शहरों के कंटेनमेंट जोन में सीरो सर्वे करवाया था। जिसका मकसद ये अंदाजा लगाना था कि इन जगहों की आबादी पर कोरोना का कितना असर हुआ है। सर्वे के अनुसार दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग घर पर ही ठीक हो चुके हैं इसका मतलब है कि यहां आने वाले दिनों में कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट आ सकती है।