वैक्सीन टीकाकरण के बाद 447 लोगो को साइड इफ्फेक्ट, एक अस्पताल में भर्ती

Rishabh
Published on:

काफी जद्दो-जहद के बाद देश को वैक्सीन की खोज पर कामियाबी मिल है और अब इसके टीकाकरण का महाभियान भी देश में शुरु हो चूका है। देश में 16 जनवरी को विश्व के सबसे बड़े महाभियान की शुरुआत के बाद पहले दिन ही कई लोगो को वैक्सीन का पहला डोज़ लगाया गया है। लेकिन इस बीच वैक्सीन टीकाकरण के बाद कई लोगो में वैक्सीन के साइड इफ़ेक्ट के मांमले सामने आये है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के बाद अब तक कुल 447 लोगों में इसके प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला है और इनमें से तीन लोगों अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। हलाकि किसी को भी कोई गंभीर समस्या नहीं हुयी है।

वैक्सीन टीकाकरण के पहले चरण में कुछ समय पहले दिल्ली से भी इस तरह के साइड इफ़ेक्ट की ख़बर सामने आयी थी। अब तक दिल्ली में 52 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन का टीका लगने के बाद दिक्कत होने की खबर आई थी। लेकिन कुछ को तो केवल मामूली एलर्जी की शिकायत हुयी है और कुछ को घबराहट होने की शिकायत थी। इन सभी मामलो में से केवल एक व्यक्ति को AEFI सेंटर भेजने की नौबत आई थी।

टीकाकरण का पहला दिन सफलता पूर्वक हो गया था और आज कोरोना टीकाकरण के दूसरे दिन 17,072 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। बता दे की अबतक देश में कुल 2,24,301 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

वैक्सीन के साइड इफ्फेक्ट को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि शनिवार को वैक्सीन के प्रतिकूल प्रभाव के 51 सामान्य केस सामने आये थे जो ज्यादा गंभीर लेने की बात नहीं है केवल एक केस थोड़ा गंभीर था। जिसे एम्स में भर्ती कराया गया है। बाकी 51 को थोड़ी देर के निरीक्षण के बाद छुट्टी दे दी गई। आपको बता दे की यदि किसी को वैक्सीन के टीकाकरण के बाद कोई प्रतिकूल प्रभाव होता है तो उसके लिए सरकार ने हर सेंटर पर एक एईएफआई केंद्र बनाया है, जहां टीका लगने के बाद दुष्प्रभाव मिलने पर चेकअप की सुविधा मिलती है।